*नीरज चोपड़ा के गोल्ड जीतने पर राजेश बाघा ने दी बधाई*

चंडीगढ़, 28 अगस्त 2023 (ब्यूरो ) : नीरज चोपड़ा ने सोमवार (28 अगस्त) तड़के विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया. उनके इस जीत पर पंजाब सरकार के अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व चेयरमैन एवं भाजपा पंजाब के प्रदेश महासचिव राजेश बाघा ने उन्हें बधाई दी है नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 में मेन्स जेवलिन थ्रो (Javelin Throw Final) में ऐतिहासिक स्वर्ण जीतने के लिए एथलीट नीरज चोपड़ा को बधाई दी है और उन्हें प्रतिभाशाली बताया है. बता दें कि 1983 में प्रतियोगिता शुरू होने के बाद से नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय बनकर इतिहास रच दिया है
