
तरनतारन( ब्यूरो) पंजाब के तरनतारन से सिद्धू मूसेवाला कत्ल कांड में शामिल गैंगस्टरों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के मुताबिक गोइंदवाल जेल में बंद मंदीप रैय्या तूफान का मर्डर कर दिया गया है। सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार जेल के बीच में भिड़े दो गुटों की लड़ाई दौरान उक्त गैंगस्टर की हत्या हो गई है। वहीं खबर मिली है कि इस भिड़ंत के दौरान मंदीप तूफान के साथ-साथ एक अन्य गैंगस्टर मनमोहन मोहना की भी मौत हो चुकी है, जबकि एक अन्य गैंगस्टर गंभीर जख्मी बताया जा रहा है।
