कांग्रेस के अध्यक्ष राजा वडिंग ने,अजनाले में हुई हिंसा की कड़े शब्दों में की निंदा

चंडीगढ़: (ब्यूरो)पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष राजा वडिंग ने अजनाले में हुई हिंसा की कड़ी निंदा करते हुए कहा के पंजाब में कानून व्यवस्था की सरेआम धज्जियां उड़ रही हैं। ऐसा ही एक मामला अजनाले से आया है जहां ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के समर्थकों ने एक पुलिस थाने पर हमला किया और कई पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया। उन्होंने धरनाकारियों द्वारा गुरु ग्रंथ साहिब की पावन बीड़ को थाने ले जाने की निंदा करते हुए श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को मामले का नोटिस लेने और आवश्यक कार्रवाई करने की अपील की।वड़िंग ने सरकार को चेतावनी दी कि ऐसी घटनाओं को लेकर कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए इन्हें बख्शा नहीं जाए। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों ने पंजाब में दोबारा हिंसा के काले दिनों की ओर धकेलने के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार नहीं चुनी। । उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान से कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह करते हुए कहा, “आज जो हम देख रहे हैं वह अतीत की याद दिलाता है जिससे हर पंजाबी डरा हुआ है।”
